24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लेनदेन में पिता-पुत्र को मारी गयी थी गोली

दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव में हुई गोलीबारी मामले में घायल ओसिहार अंसारी के फर्दबयान के आधार पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद किया हैं.

संवाददाता,सीवान. दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव में हुई गोलीबारी मामले में घायल ओसिहार अंसारी के फर्दबयान के आधार पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद किया हैं. पूर्व में खरीदी गई जमीन के पैसे को लेकर ओसिहार अंसारी और निजामुद्दीन अंसारी के बीच विवाद चल रहा था.सोमवार को ओसीआर अंसारी की जमीन में बटाईदार धान की रोपनी करने जा रहा था.लेकिन निजामुद्दीन का पुत्र तसौर उर्फ गोलू ने धान की रोपनी करने से मना कर दिया.जिसके बाद बटाईदार ने इसकी सूचना ओसिहार अंसारी को दिया और ओसिहार अंसारी व उनके पुत्र संटू के गांव पहुंचते ही विवाद बढ़ गया.जिसके बाद संटू और ओसिहार अंसारी को गोली मार घायल कर दिया गया. इसमें संटू की मौत हो गई थी और ओसिहार अंसारी का इलाज पटना में चल रहा हैं.इधर इस मामले में घायल ओसिहर अंसारी ने मनौर और तौसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया की दस वर्ष पूरे के खरीदी गई जमीन के रूपये के लेनदेन के विवाद में पिता पुत्र को गोली मारी गई थी.कांड के दोनो प्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. रूपये को लेकर कई बार हुआ था समझौता स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक तसौर उर्फ गोलू को ओसिहार अंसारी ने जमीन खरीदवाया था.लेकिन खरीदी गयी जमीन विवादित निकली.जिसके बाद गोलू ओसिहार अंसारी से जमीन का रुपया मांग रहा था . इसी बीच खरीदी गई विवादित जमीन को लेकर कई बार समझौता भी हुई थी. जिसमे रूपये की लेनदेन की बात ही हुई थी.लेकिन रूपये नही मिलने के कारण गोलू आक्रोशित था.सोमवार को वह रूपये के लिए खेत की रोपनी को रोका था.लेकिन जब ओसिहार अंसारी उनकी पत्नी व पुत्र संटू गांव कनैला पहुंचे तो विवाद बढ़ा और दोनों को गोली मार दी गई थी.जिसमे दो गोली लगने से संटू आलम की मौत हो गई थी.जबकि तीन गोली से घायल ओसिहार अंसारी का इलाज चल रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें