10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरौली के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से मचा हड़कंप

कृष्णमोहन शर्मा/वीर बहादुर, गुठनी/दरौली : मंगलवार की शाम दरौली के एक गांव में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज मिलने से हलचल मच गया. पूरे गांव के लोग दहशत में आ गये. रात में पॉजिटिव युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष एंबुलेंस लेकर चली गयी. इधर सूचना के बाद गांव सहित पूरे […]

कृष्णमोहन शर्मा/वीर बहादुर, गुठनी/दरौली : मंगलवार की शाम दरौली के एक गांव में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज मिलने से हलचल मच गया. पूरे गांव के लोग दहशत में आ गये. रात में पॉजिटिव युवक को स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष एंबुलेंस लेकर चली गयी. इधर सूचना के बाद गांव सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया. बीडीओ लालबाबू पासवान ने वार्ड सदस्यों को गांव का रास्ता बंद कर देने का निर्देश दिया. पीड़ित के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रंजीत प्रजापति ने अपने वार्ड के हर तरफ का रास्ता बांस-बल्ली से अवरुद्ध कर दिया. इसी तरह पंचायत डरैली मठिया के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य शंभू भगत ने भी अपने वार्ड क्षेत्र का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया. शंभू भगत ने टड़वा चट्टी से टड़वा गांव होते हुए डरैली मठिया व चकरी जाने वाले मुख्य मार्ग को भी बांस-बल्ली से अवरुद्ध कर दिया. इधर पीड़ित के घर से महज 50 कदम दूरी पर स्थित एक दुकान पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी थी. पीड़ित के घर के आसपास भी लोग एकत्र हो जाते थे. प्रशासन इस गांव में जागरूकता लाने या अपना कर्तव्य पूरा करने में लापरवाही बरत रही है.

20 किलोमीटर पैदल चल पहुंचा था घर कोरोना पीड़ित गुठनी/दरौली. दरौली थानाक्षेत्र एक गांव निवासी कोराना पीड़ित युवक अबूधावी के रास्ते मुंबई पहुंचा था और 25 को गोरखपुर पहुंचा. गोरखपुर से देवरिया होते हुए लार बाजार पहुंचा. जहां से उसको लॉकडाउन के कारण कोई साधन नहीं मिला तो वह पैदल ही चल पड़ा. वह लार से पैदल चलते हुए श्रीकलपुर चेककपोस्ट के रास्ते 25 मार्च की मध्य रात्रि घर पहुंचा था. वह बेफ्रिक होकर गांव में घूम रहा था. यही नहीं बच्चों के साथ वॉलीबाॅल व क्रिकेट का भी आनंद ले रहा था. वह अप्रैल 2019 में विदेश की धरती नाइजीरिया में कदम रखा था. एक वर्ष काम करने के बाद वह स्वदेश लौटा है. वह अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर है. इसके मंझले भाई भी सऊदी अरब से गत 31 जनवरी को घर आया हुआ है.

28 को एंबुलेंस से सीवान पहुंच करायी थी जांच पीड़ित युवक का कोरोना वायरस की जांच आंगनबाड़ी सेविका के विदेश से आने की सूचना बीडीओ को प्रतिवेदित करने के बाद हुआ है. बीडीओ द्वारा गांव में विदेश से आये लोगों की जानकारी के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वह जब 25 मार्च को घर पहुंचा तो सेविका ने इनके दरवाजे पर पहचान चिपकाते हुए बीडीओ को प्रतिवेदन भेजी. बीडीओ द्वारा जिला को भेजे गये प्रतिवेदन पर जिला प्रशासन द्वारा 28 मार्च को विशेष एंबुलेंस भेजकर उसको सदर अस्पताल में जांच के लिए बुलाया गया और सैंपल लेने के बाद पुनः उसे एंबुलेंस से घर पहुंचा दिया गया था.

प्रशासन ने कोरोना पीड़ित पंचायत से संबंधित सभी सड़कें सील कीगुठनी. बीडीओ धीरज कुमार दुबे तथा थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने पड़ोसी प्रखंड दरौली के कोरोना वायरस प्रभावित पंचायत से जुड़े गुठनी के सभी सीमाओं को सील कर दिया है. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के निर्देश पर दोनों अधिकारियों ने बुधवार दोपहर गुठनी के बरपलिया पंचायत के भरौली नेपुरा मार्ग और सेलौर चकरी मार्ग को बांस व पेड़ की डालियों से अवरुद्ध करवा दिया है. ये दोनों मार्ग कोरोना प्रभावित पंचायत डरैली मठिया को जोड़ते हैं. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कोरोना प्रभावित पंचायत के सटे तीन किलोमीटर क्षेत्र के सभी पंचायतों को सील कर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया जाये. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है. बीडीओ धीरज कुमार दूबे तथा थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने पड़ोसी प्रखंड दरौली के कोरोना वायरस प्रभावित पंचायत से जुड़े गुठनी के सभी सीमाओं को सील कर दिया है.

कोरोना प्रभावित गांव के बगल का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ही बीमारदरौली. प्रखंड के डरैली मठिया पंचायत में कोरोना वायरस के रोगी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और इलाज एवं जांच की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में इसी पंचायत में अवस्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार है और वहां जाने मात्र से भय लगता है. दरौली पीएचसी अंतर्गत टड़वा चट्टी पर स्थापित स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी और दवा होने की कौन पूछे उसके ग्राउंड में घास जम गये हैं और चिकिस्तक कक्ष, रोगी कक्ष के बरामदे में दुकानदारों सामान रखा हुआ है. ग्रामीण कहते हैं कि यदा कदा स्वास्थ्यकर्मी यहां आते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel