प्रतिनिधि, बसंतपुर. एनएच 331 पर बसंतपुर थानाक्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार की दोपहर बाद एक मालवाहक ऑटो व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद मालवाहक टेंपू का चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. टक्कर इतनी तेज थी की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए व दोनों युवकों के खून से लथपथ शव को देख सबके रौंगटे खड़े हो गए. बाइक सवार लकड़ी नबीगंज थाना के किशुनपुरा के मुन्ना सिंह का पुत्र शुभम कुमार उर्फ छोटू (18) एवं लखनौरा के शमशेर आलम का पुत्र मो. कौशर राजा बताया जाता है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, एएसआइ योगेंद्र पासवान, प्रमोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 331 को घटनास्थल पर ही शव को सड़क पर रख जाम कर दिया. आक्रोशित लोग ऑन द स्पॉट मुआवजे की राशि मृतक के परिजनों को देने की मांग करने लगे. बसंतपुर अंचलाधिकारी अजमत अली अंसारी व राजस्व अधिकारी उमेश साह भी घटनास्थल पर पहुंचे..सीओ व पुलिस पदाधिकारी आक्रोशित लोगों को शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाने की बात कहने पर लोगों ने शव पुलिस को सौंपा. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान भेज दिया. घटना के बारे मे बताया गया है की बाइक सवार दोनों युवक मलमलिया की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान मदारपुर की तरफ जा रही ऑटो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जाम से दो घंटे रहा यातायात बाधित दो युवकों की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 331 को जाम कर दिया. जिससे सड़क से हो कर गुजर रही वाहनो की लंबी कतार लग गई. जाम मे फंसे शादी समारोह मे जा रहे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. प्रशासन की पहल पर दो घंटे में ही जाम हट गया व एनएच 331 पर यातायात बहाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है