प्रतिनिधि,सीवान. जिले में विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करने व तकनीकी बाधाओं को दूर करने को ले जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार जिला परिषद सभागार में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय विकास की अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए सीवान में विकास का एक नया आयाम स्थापित किया जा रहा है. सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में पारदर्शिता बरती जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए.बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली , मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक, पेयजल, रेल सहित कई विभागों की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि जो भी योजनाएं लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें ताकि जनता को समय पर सुविधाएं मिल सकें.बैठक में सांसद विजयलक्ष्मी देवी, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक सत्यदेव राम, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, विधायक देवेशकांत सिंह, कर्णजीत सिंह, नगर परिषद के सभापति सेंपी देवी, डीडीसी मुकेश कुमार मौजूद थे. जिला परिषद को राम जानकी मार्ग में पडे़ जमीन का मुआवजा मिले बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष संगीता देवी ने राम जानकी मार्ग में पड़ी जिला परिषद की जमीन का मुआवजा दिलाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि सड़क निर्माण में जिला परिषद की जमीन का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला है. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में नगर परिषद सभापति सेंपी देवी ने दाहा नदी के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना की स्वीकृति और राशि उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया.उन्होंने बताया कि सीवान शहर के बीच से गुजरने वाली दहा नदी में प्रतिदिन लगभग 16 एमएलडी वेस्ट वाटर गिरता है.परियोजना के तहत नदी के दोनों किनारों पर ह्युम पाइप ड्रेनेज बनाया जाएगा.जिसे दक्षिण में प्रस्तावित ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा. इससे शहर का 70% वेस्ट वाटर शुद्ध होकर नदी में जाएगा, और नदी स्वच्छ तथा पर्यावरण अनुकूल बनेगी. उन्होंने प्रधान मुख्य सड़क एवं मुख्य सड़क का चौडीकरण कराने के संबंध में भी प्रश्न उठाया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत मुख्य सड़क काफी व्यस्त रहता है. जिससे आये दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था सुधार हेतु सीवरेज प्लान के डीपीआर की स्वीकृति और राशि उपलब्ध कराने की मांग उठाई. दरौंदा रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग प्रमुखता से उठाया दिशा की बैठक में दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने दरौंदा रेलवे ढाला पर ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई. उन्होंने दरौंदा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की. विधायक ने सीवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ के चौड़ीकरण तथा दरौंदा थाना क्षेत्र के मडसरा या भीखाबांध में पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव रखा.साथ ही सिसवन प्रखंड के चैनपुर मंदिर के समीप स्थित पोखरा की खुदाई के बिना मनरेगा राशि उठाव की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.विधायक ने सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के निर्माण एवं सरयू नदी से निकले बड़े नाले में स्ल्यूस गेट निर्माण कराने का भी आग्रह सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल से किया. उन्होंने यह भी कहा कि कई सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक अपने वरीय शिक्षकों को साथ में रखकर नाजायज खर्च कर विद्यालय की राशि लूटने में लगे हैं. सीवान से वाराणसी तक चले नई ट्रेन, यात्रियों की होगी सहूलियत बैठक में गोरेयाकोठी विधायक देवेश कांत सिंह ने सीवान से वाराणसी तक नई ट्रेन चलाने की मांग की,उन्होंने जम्मू तक चलने वाली ट्रेन को कटरा तक विस्तार देने का भी आग्रह किया. जिससे माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले. विधायक ने लकड़ी नवीगंज में बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम को शीघ्र चालू कराने की जरूरत बताई. साथ ही जिले में छह वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों के स्थानांतरण की मांग की.गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ डॉक्टर के रहते बीडीएस डॉक्टर को प्रभारी बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए जांच और सुधार की मांग की. उन्होंने बसंतपुर बीआरसी के डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा अवैध वसूली की शिकायत भी उठाई, जिस पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

