22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधेड़ की हत्या में नही हुई किसी की गिरफ्तारी

नगर थाना क्षेत्र रेनुआ स्थित औद्योगिक क्षेत्र के समीप एक अक्टूबर की सुबह पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव निवासी नईम साईं के पुत्र खुसरुद्दीन का शव बरामद किया था. अधेड़ की बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या की थी. इस हत्याकांड में बारह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है

प्रतिनिधि,सीवान. नगर थाना क्षेत्र रेनुआ स्थित औद्योगिक क्षेत्र के समीप एक अक्टूबर की सुबह पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव निवासी नईम साईं के पुत्र खुसरुद्दीन का शव बरामद किया था. अधेड़ की बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या की थी. इस हत्याकांड में बारह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी दूर उनकी पहचान तक नहीं कर सकी है. जिससे परिजनों में काफी आक्रोश है. अधेड़ की हत्या क्यों हुई है इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. बता दें कि खुसरुद्दीन प्रतिदिन रात करीब आठ बजे तक अपने घर लौट जाता था लेकिन 30 सितंबर की रात्रि वह घर नहीं लौटा, इसके बाद चिंता हुई. देर रात तक खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. एक अक्टूबर की सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी की औद्योगिक क्षेत्र के समीप एक शव है. इसके बाद परिजन भी ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतक खुसरुद्दीन ही था.जहां अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई. लेकिन गिरफ्तारी नही हुई. टावर लोकेशन भी रही फेल जानकारी के मुताबिक इधर शव मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जर रही थी .जहां पुलिस ने उस रात्रि टॉवर लोकशन की जांच भी की हालांकि वह भी फेल रहा.अब पुलिस ऊनी सूचना तंत्र के माध्यम से हत्या की अनुसंधान करने में जुटी हैं बोले इंस्पेक्टर मामले की अनुसंधान चल रही हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विजय कुमार चौधरी,नगर इंस्पेक्टर ,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel