20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहिता की मौत

जामो थाना क्षेत्र के भादा गांव में मोहम्मद वसीम की 22 वर्षीय पत्नी रेशमा खातून की संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार को मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

प्रतिनिधि,सीवान. जामो थाना क्षेत्र के भादा गांव में मोहम्मद वसीम की 22 वर्षीय पत्नी रेशमा खातून की संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार को मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में मृतका के भाई गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर निवासी राजा मुराद ने बताया कि अक्टूबर 2024 में हम लोगों ने रेशम की शादी वसीम से किया था. रेशमा जब शादी के बाद अपने ससुराल गई तब से उसके पति ,सास और ननद उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे. कई दिनों तक उसे खाना बंद कर देते थे जो चोरी छुपे फोन से हम लोगों को बताती थी. हम लोगों ने कई बार समझाया हालांकि वे लोग मानने तैयार नहीं थे. सोमवार की देर रात्रि तकरीबन 11:00 बजे उसके ससुराल वालों ने फोन किया कि आपकी बहन की तबीयत खराब है. हम लोग उसे इलाज के लिए ले जा रहे हैं. देर रात्रि हो जाने के कारण हम लोग नहीं पहुंच सके . सुबह जब हम लोग पहुंचे और फोन किया तो उन लोगों ने कहा कि हम लोग सीवान में हैं उनकी तबीयत काफी खराब है. हालांकि ससुराल के लोग अपने घर थे .जहां हम लोग घर पहुंचे और देखा कि वह मर चुकी है. इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया जहां पुलिस मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर जैसे ही मौत की सूचना रेशमा के मायके वालों को लगी की सभी लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. गला पर पाया गया काला धब्बा का निशान मृतक के भाई राजा ने बताया कि मेरी बहन के गला पर काला धब्बा का निशान पाया गया हैं. वहीं उसके हाथ में भी जख्म पाया गया .उसने आरोप लगाया है कि उसे उसके मायके वालों ने जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की है. तीन महीने से नहीं हो रही थी रेशमा से बातचीत मायके वालों ने बताया कि तकरीबन तीन महीना से रेशमा से उसके ससुराल वाले बातचीत नहीं करने दे रहे थे. हम लोग जब भी रेशमा से बातचीत करने के लिए फोन करते थे तो उन लोगों द्वारा टाल मटोल किया जाता था. चोरी छिपे हम लोगों से बातचीत कर भी लेती थी तो उसकी पिटाई करते थे और खाना बंद कर देते थे. ससुराल वाले घर छोड़ फरार इधर जैसे ही रेशमा की मौत हुई की सभी लोग घर छोड़ फरार हो गए. पुलिस फरार लोगों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लोग हमेशा रेशमा के साथ मारपीट करते थे. शादी के बाद से ही यह लोगों से प्रताड़ित करते थे जिसमें उसका पति भी शामिल था.मामले में थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव ने बताया कि महिला की हत्या जहरीला पदार्थ के सेवन से हुई है जिसकी जांच चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel