23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : पांच ड्राेन कैमरे से होगी मौनिया बाबा मेले की निगरानी

अनुमंडल कार्यालय में बुधवार की संध्या उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले को लेकर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, डीएम डॉ आदित्य प्रकाश और एसपी मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त बैठक हुई.

महाराजगंज. अनुमंडल कार्यालय में बुधवार की संध्या उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले को लेकर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, डीएम डॉ आदित्य प्रकाश और एसपी मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त बैठक हुई. इस दौरान मेले को शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सांसद ने कहा कि यह मेला 102 वर्षों से लग रहा है और पहली बार इसे राजकीय मेले का दर्जा मिला है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस आयोजन में सभी की सहभागिता आवश्यक है. डीएम ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है. एसडीओ और एसडीपीओ लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं. इस बार डीएवी पब्लिक स्कूल में कला संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. सुरक्षा के मद्देनजर 15 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और पांच ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जा रही है. पांच स्थानों पर मेला नियंत्रण कक्ष बनाये जायेंगे. भीड़ को देखते हुए जगह-जगह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. नगर पंचायत को साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी. यदि कोई व्यक्ति चाकू या हथियार लेकर पकड़ा जाता है तो तुरंत गिरफ्तार किया जायेगा. अखाड़ों में शामिल लोगों से संयम और मर्यादा बनाए रखने की अपील की गयी. जगह-जगह सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. बैठक में एडीएम प्रमोद कुमार राम, एसडीओ अनीता सिन्हा, एसडीपीओ अमन कुमार, डीसीएलआर अमन आनंद, सीओ जितेंद्र कुमार, दरौंदा बीडीओ सूर्यप्रताप सिंह सेंगर, कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रभात कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव इं.अशोक गुप्ता, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद और भाजपा पूर्वी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel