प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के जन औषधि दिवस लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के आंदर रोड स्थिति जन औषधि केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, रंजीत प्रसाद, संजय पांडे, प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, धनंजय सिंह एवं जितेंद्र स्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर संसद ने केक भी काटा. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत गरीब लोगों को सस्ती एवं गुणवतापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जाती है. जिले में 37 जन औषधि केंद्रों के चालू होने के साथ, इस योजना ने न केवल स्वास्थ्य सेवा की सामर्थ्य को बढ़ाया है, बल्कि स्वरोजगार के लिए एक अवसर भी बनाया है. उन्होंने कहा कि सीवान जिले में जन औषधि केंद्रों के माध्यम से एक माह में लगभग 54 लाख 43 हजार 144 रुपये एवं एक साल में लगभग 6 करोड़ 41 लाख 17 हजार 728 रुपये की दवा लोगों ने खरीदी है. उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि ऐसा प्रयास हो की सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं जो जन औषधि की सूची में है उसे हमेशा उपलब्ध हो.सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के पहल के तहत जागरूकता बढ़ाना-प्राथमिक लक्ष्यों में से एक है जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में जनता को शिक्षित करना, इस बात पर ज़ोर देना कि सस्ता होना गुणवत्ता से समझौता नहीं है. इस अवसर पर सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, कुंदन सिंह, शर्मानंद राम, औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद, हरिनारायण सहनी, महाराणा प्रताप सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है