प्रतिनिधि,सीवान.धनौती थाना क्षेत्र के हाता टोला धनौती गांव में 22 नवंबर की सुबह पीड़िया विसर्जन के दौरान अश्लील गीत का विरोध करने पर गांव के कुछ युवकों ने झूलन प्रसाद के पुत्र गुड्डू प्रसाद की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी. इसे नाराज मंगलामुखियों (किन्नर) ने रविवार को धनौती थाना पहुंचाकर हंगामा की. हंगामा कर रही मंगलामुखियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की. हंगामा की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजू कुमार, महादेवा थानाध्यक्ष विनीत विनायक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मंगलामुखियों को शांत करने में जुट गए. धनौती थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने मंगलामुखियों को बताया कि घटना के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.इसके बाद वे सभी शांत हुईं. विवाहिता की हत्या मामले में दो दिन बाद केस दर्ज प्रतिनिधि, दरौंदा. विवाहिता की हत्या मामले में दो दिन बाद लड़की के भाई के आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में शुक्रवार के दिन दहेज के लिए विवाहिता के पति एवं उसके परिजनों द्वारा कर दिया गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद लड़की के भाई अपने बहन के घर खड़सरा पहुंचा. उसने देखा कि लड़की फंदा लगी है और पंखे में लटकी है. इसके बाद उसने थाना को सूचना किया. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के बाद लड़की के भाई को सौंप दिया. इस मामले में लड़की के भाई बिनोद कुमार राय ने थाना में आवेदन देकर ससुर अशोक राय, पति श्रवण कुमार राय, भसुर पवन राय, सास एवं गोतनी पर केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

