22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 962 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 41केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी. दो पालियों में आयोजित परीक्षा के पहले दिन 962 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों में 56874 परीक्षार्थी की जगह 55912 शामिल हुए और 962 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 28474 परीक्षार्थी की जगह 27996 शामिल हुए और 478 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 28400 की जगह 27912 परीक्षार्थी शामिल हुए और 484 अनुपस्थित रहे.

प्रतिनिधि, सीवान/महाराजगंज. सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 41केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गयी. दो पालियों में आयोजित परीक्षा के पहले दिन 962 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों में 56874 परीक्षार्थी की जगह 55912 शामिल हुए और 962 अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 28474 परीक्षार्थी की जगह 27996 शामिल हुए और 478 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 28400 की जगह 27912 परीक्षार्थी शामिल हुए और 484 अनुपस्थित रहे. परीक्षा शुरू होने के पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी. इधर ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ समय से काफी पहले ही केंद्रों पर पहुंच गए थे. दोनों पालियों में मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था. सोमवार की सुबह करीब सात-आठ बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे. उनके साथ में उनके अभिभावक भी थे. बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे रखी है. सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा अभिभावकों को केंद्र के आस-पास फटकने भी नहीं दिया जा रहा था. वहीं परीक्षा के पहले दिन किसी भी केंद्र से पेपर लीक होने की सूचना नहीं मिली. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. केंद्र पर गश्त करते रहे अधिकारी- परीक्षा प्रारंभ होने के बाद गश्ती दल दंडाधिकारी सहित, जोनल व सुपर जोनल दंडाधिकारी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी दिनभर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे. एसडीओ ने दंडाधिकारियों से पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कई वीक्षकों से भी मोबाइल के संबंध में पूछताछ की और कई निर्देश दिए. इस बीच सभी भ्रमणशील दंडाधिकारी बारी बारी से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और सघन जांच की. सीवान सदर एसडीओ सुनिल कुमार ने कहा कि कोताही किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं की जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश द्वार के पास महिला पर्यवेक्षकों और महिला पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों की सघन की गई. अभिभावक 500 गज दूर ही रहे. केंद्र पर भीड़ नहीं हो, इसके लिए पुलिस मुस्तैद रही. उधर, परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी हुई. इसके अलावा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई गई. परीक्षार्थियों की भीड़ से दिखा जाम का नजारा मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर जाम का नजारा देखा गया. यह स्थिति महाराजगंज सहित सीवान शहरों में देखी गयी. पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं भी सेंटर के लिए निकले. ऐसे में दोनों ओर से बढ़ी भीड़ के कारण सीवान के श्रीनगर, गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, दाहा नही पुल, बबुनिया मोड़, सिसवन ढ़ाला, डीएवी मोड़, रजिस्ट्री कचहरी सहित महाराजगंज के राजेंद्र चौक, रामलखन चौक, शहीद समारक चौक, कॉलेज रोड़ में जाम का नजारा देखने को मिला. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोग जाम से निकलने के लिए घंटों पसीना बहाते रहे. हालांकि पुलिस जवान द्वारा जाम से निपटने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा था. परीक्षा केंद्रों से दूर रहे अभिभावक परीक्षा शुरू होने के साथ प्रशासनिक स्तर पर दिखाई गई सख्ती को देखकर अभिभावक परीक्षा केंद्र के आसपास भी नहीं नजर आए. छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के बाद अधिकांश अभिभावक केंद्र से दूर चले गए. यहीं कारण रहा कि पहले दिन की परीक्षा के दौरान एक भी अभिभावक को नहीं पकड़ा गया. पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर के माहौल पर सुबह से ही कड़ी नजर बनाए रखी. परीक्षा की गतिविधि पर नियंत्रण कक्ष से नजर मैट्रिक परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि पर नियंत्रण कक्ष से नजर रखी जा रही है. अंबेडकर भवन परिसर में बोर्ड के निदेश पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. शिक्षा विभाग के हिमांशु शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि नियंत्रण कक्ष से परीक्षा की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. बताया कि परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति के साथ साथ अनुपस्थिति का आंकड़ा लेने, निष्कासित की जानकारी लेने के साथ साथ केंद्र पर किसी नियम विरूद्ध गतिविधि की जानकारी होने पर उसे तत्काल वरीय अधिकारी को अवगत कराया जाता है. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी हिमांशु कुमार को बनाया गया है. मौके पर उपेंद्र कुमार कनौजिया, जलाल अहमद, जलाल अहमद, निश्चय सिन्हा, मो इरफान, शदिक हुसैन व शमसेर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें