35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

वार्डों में योजनाओं चयन स्थानीय लोग करेंगे

शहर के नये सात वार्ड के नागरिक अब अपनी प्राथमिकता तय करेंगे. अपनी समस्याओं को लेकर खुद योजना बनायेंगे और नगर विकास व आवास विभाग की स्वीकृति के बाद उसका क्रियान्वयन नगर परिषद करेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, सीवान. शहर के नये सात वार्ड के नागरिक अब अपनी प्राथमिकता तय करेंगे. अपनी समस्याओं को लेकर खुद योजना बनायेंगे और नगर विकास व आवास विभाग की स्वीकृति के बाद उसका क्रियान्वयन नगर परिषद करेगा. इसके लिए नगर निकाय के नये हर वार्ड में सभा का आयोजन किया जायेगा. इस संवाद सभा की नप के द्वारा तय तिथि पर अंतिम मुहर डीएम की लगेगी. इसके बाद डीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे, ताकि पारदर्शिता व अन्य प्रक्रियाओं को सही तरीके से सुनिश्चित किया जा सके. नगर विकास व आवास विभाग ने अप्रैल से मई तक में सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है. नगर परिषद में इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वार्ड वार सभा संवाद आयोजन के लिए तिथि के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है. शहर में विकास योजनाओं के चयन को लेकर नये वार्ड में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब सभी विकास कार्यों का चुनाव वार्ड सभा संवाद के माध्यम से किया जाएगा, जिससे स्थानीय जनता को अपने क्षेत्र के विकास की योजना बनाने का सीधा अधिकार मिलेगा. सभी लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस नई पहल का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि अब विकास कार्यों का निर्णय किसी उच्च अधिकारी या जनप्रतिनिधि के भरोसे नहीं होगा, बल्कि सीधे जनता द्वारा किया जाएगा. वार्ड सभा में भाग लेने वाले नागरिक अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार जल आपूर्ति, सड़क, सफाई, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव रख सकेंगे.इसके साथ ही अधिकारियों के द्वारा नगर क्षेत्र की योजनाओं के संबंध में वहां के नागरिकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी. नागरिकों की भागीदारी से बनेगी विकास की योजना इस व्यवस्था के तहत नगर परिषद् प्रशासन, पार्षद और वार्ड के नागरिक मिलकर अपने क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार करेंगे. जनता को यह अधिकार मिलेगा कि वे अपने क्षेत्र की प्राथमिकताओं के अनुसार आवश्यक विकास कार्यों का चयन करें. वार्ड सभा में बहुमत और कॉमन प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी और उसी के आधार पर कार्ययोजना तैयार की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड सभा संवाद की पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए डीएम की ओर से वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा.इन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे जनता की मांगों को समझें और प्रस्तावों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाएं. उसके बाद नगर परिषद के बैठक में योजनाओं को रखा जायेगा. जहां से बोर्ड से पास होने के बाद विकास कार्य कराया जायेगा. हर वार्ड में अलग-अलग तिथियों पर बैठक होगी नप ने वार्ड सभा आयोजित करने के लिए वार्ड-वार तिथियां निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हर वार्ड में अलग-अलग तिथियों पर बैठक होगी ताकि सभी वार्डों के नागरिक आसानी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि प्रत्येक वार्ड के नागरिकों को अपने क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिल सके. एक बार जब वार्ड सभा में बहुमत से प्रस्ताव पारित हो जाएंगे और कार्ययोजना तैयार हो जाएगी, तब नगर परिषद प्रशासन इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा. इसका उद्देश्य यह है कि विकास कार्यों का लाभ हर नागरिक तक पहुंचे और जनता की वास्तविक जरूरतों के अनुसार कार्य किए जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel