23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : ट्रांसफॉर्मर से कीमती सामान की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

गुठनी थाना क्षेत्र के भलुई गांव में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े ट्रांसफाॅर्मर को निशाना बनाते हुए उसमें लगे कीमती सामान की चोरी कर ली.

गुठनी. थाना क्षेत्र के भलुई गांव में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े ट्रांसफाॅर्मर को निशाना बनाते हुए उसमें लगे कीमती सामान की चोरी कर ली. घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. चोरी की जानकारी उस समय हुई जब ग्रामीण सुबह खेतों की ओर काम करने जा रहे थे. ग्रामीणों ने देखा कि ट्रांसफाॅर्मर खुला हुआ है और उसके अंदर लगे आवश्यक व महंगे उपकरण गायब हैं. बताया जा रहा है कि ट्रांसफाॅर्मर पहले से ही बंद था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बिना किसी डर के घटना को अंजाम दिया. चोरी की इस घटना से गांव की बिजली व्यवस्था पर और अधिक असर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन चोरों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से सामान चोरी होने की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है. मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. वहीं गुठनी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अभी तक बिजली कंपनी की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि चोरी गये सामान की शीघ्र बरामदगी की जाये और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ायी जाये. साथ ही चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel