14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्री-एमडीए जागरूकता अभियान जारी

फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाएं पूरी सक्रियता के साथ मैदान में उतर चुकी हैं.

सीवान. फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाएं पूरी सक्रियता के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान से पहले प्री-एमडीए चरण के तहत सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पिरामल संस्था द्वारा पंचायत स्तर से लेकर स्कूलों और स्वयं सहायता समूहों तक व्यापक जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. अभियान में पंचायत मुखिया, जनप्रतिनिधि, जीविका स्वयं सहायता समूह, स्कूली छात्र-छात्राएं और सामुदायिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. स्कूली बच्चे न केवल स्वयं दवा सेवन के लिए प्रेरित किए जा रहे हैं, बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं. पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि और जीविका दीदियां बैठकें, समूह चर्चाएं और घर-घर संवाद के माध्यम से फाइलेरिया उन्मूलन और दवा सेवन की अनिवार्यता की जानकारी दे रही हैं. हसनपुर प्रखंड में पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म (पीएसपी) के सदस्य गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओपी लाल ने बताया कि 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी. स्वास्थ्यकर्मी और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लक्षित लाभार्थियों को दवा वितरित करेंगे. अभियान में माइक्रोप्लानिंग और पूर्व सर्वे का कार्य किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel