9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से महिला की गयी जान

गुठनी. थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में मंगलवार की शाम करेंट लगने से नारदमुनि गोंड की पत्नी इंद्रावती देवी (40) की मौत हो गयी. बकरी चराकर लौटते समय ट्रांसफॉर्मर से लटक रहे एक तार के चपेट में आने से यह हादसा हुआ.

प्रतिनिधि, गुठनी. थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में मंगलवार की शाम करेंट लगने से नारदमुनि गोंड की पत्नी इंद्रावती देवी (40) की मौत हो गयी. बकरी चराकर लौटते समय ट्रांसफॉर्मर से लटक रहे एक तार के चपेट में आने से यह हादसा हुआ. हादसे के दौरान बकरियों के साथ घर लौट रही अन्य महिलाओं का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर में लटके तार के चपेट में आने से इंद्रावती झुलस गयी. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर पीएचसी पहुंचे. जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के तरफ से अभी तक पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी गई है. परिजनों के रूदन से माहौल हुआ गमगीन हादसे के बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतका की बेटी कविता कुमारी के फफक -फफक कर रोने से आसपास खड़े लोगो के आंखों में आंसू आ गए. वह उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. मृतक के बेटे अमृत कुमार का रो- रो कर बुरा हाल था. मृतका के घर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक व जनप्रतिनिधि ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली की समस्या को लेकर कई बार लिखित और ई मेल के जरिए शिकायत की गई. लेकिन बिजली कंपनी द्वारा आज तक उसे ठीक नहीं किया गया. उनका आरोप था कि बिजली कंपनी के जेई और लाइनमैन की लापरवाही से लोगों को समस्या हो रही है. सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह पीड़ित परिवार से क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान घटना स्थल का भी उन्होंने मुआयना किया. और इसकी जानकारी जेई से लिया और स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. जिससे मुआवजा देने में पीड़ित परिवार को परेशानी हो. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आवेदन देने पर मामले की जांच के बाद उसे सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel