18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल होगा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन

महाराजगंज मुख्यालय में प्रस्तावित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का 25 फरवरी को उद्घाटन होगा. महाराजगंज में न्यायालय का कार्य शुरू किये जाने के लिए चंद्रशेखर पुस्तकालय के भवन को तैयार किया गया है. इस कोर्ट के शुरू हो जाने से महाराजगंज अनुमंडल के लोगों को को काफी सहूलियत मिलेगी.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज मुख्यालय में प्रस्तावित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का 25 फरवरी को उद्घाटन होगा. महाराजगंज में न्यायालय का कार्य शुरू किये जाने के लिए चंद्रशेखर पुस्तकालय के भवन को तैयार किया गया है. इस कोर्ट के शुरू हो जाने से महाराजगंज अनुमंडल के लोगों को को काफी सहूलियत मिलेगी. लोगों को दीवानी मामलों की सुनवायी अब यहीं होगी. आने-जाने के दौरान लगने वाले समय और पैसे दोनों की बचत होगी. दूर उनके सामने बाधा नहीं बनेगी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा भी सभी प्रकार की तैयारियों का जायजा लिया जा चुका है. स्थानीय एसडीओ ने कार्यक्रम के लिए अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति कर उन्हें आवश्यक जिम्मेदारी सौंपी है. उद्घाटन समारोह को लेकर संयुक्त चंद्रशेखर पुस्तकालय भवन का रंग-रोगन सहित साफ-सफाई का कार्य भी अब अंतिम चरण में है. महाराजगंज अनुमंडल की स्थापना करीब 33 साल पहले एक अप्रैल 1991 को हुई थी. उस समय आयोजित उद्घाटन समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने कहा था कि बहुत जल्द महाराजगंज अनुमंडल को सारी सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा लेकिन अनुमंडल बनने के 33 साल बाद तक यहां अनुमंडल व्यवहार न्यायालय और अनुमंडलीय जेल की व्यवस्था नहीं हो सका है. इधर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सतत प्रयास से आखिरकार इस कोर्ट को यहां शुरू करने में सफलता मिली. चंद्रशेखर पुस्तकालय के भवन में शुरू होगा कोर्ट महाराजगंज चंद्रशेखर पुस्तकालय के भवन में तत्काल अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शुरू किया जाएगा और बाद में जब अनुमंडलीय न्यायालय का अपना भवन बन जाएगा तो यह कोर्ट अपने भवन में शिफ्ट हो जायेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुमंडलीय कोर्ट के भवन निर्माण के लिए कृषि फार्म के पास प्रशासन ने जमीन चिन्हित कर लिया है. वहां अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के भवन का निर्माण कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें