प्रतिनिधि सीवान. राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के आवास पर आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में सामाजिक न्याय, समानता एवं संवैधानिक अधिकारों को लेकर गंभीर विमर्श हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़हरिया पश्चिम प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमा राम ने की तथा संचालन सदर प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया यादव ने किया. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा केवल नारा नहीं बल्कि हमारे संविधान की आत्मा है, जिसे धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजद हमेशा वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि सामाजिक न्याय तभी संभव है जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक समरसता के इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और जातिवादी मानसिकता को जड़ से खत्म करें. राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर ने सामाजिक न्याय को पार्टी की पहचान बताते हुए कहा कि आज जब देश में संवैधानिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं, तब ऐसे कार्यक्रम लोकतंत्र की रक्षा में मील का पत्थर साबित होते हैं. जिला अध्यक्ष इंजीनियर विपिन कुशवाहा ने कहा कि यह आयोजन सामाजिक न्याय की भावना को और अधिक सशक्त करता है और क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार करता है. कार्यक्रम को शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय, महिला नेत्री अनीता भारती, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास और अमरेन्द्र कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रो महम्मुद हसन अंसारी, हारून शैलेन्द्र, रमेश यादव, सुनीता यादव, अनवारुल हक, प्रवेज आलम मो. खालिद, मो. छोटे, अमित यादव, झामा बाबू ,गुड्डू सलीम, मोहन शर्मा ई. शोएब आलम, बाबुद्दीन आजाद, रविंद्र यादव उर्फ गब्बर यादव, साबिर मुखिया, रियासत नवाज खान अमरकांत यादव, कृष्ण यादव, अर्जुन यादव, चंद्रमा यादव व चंदेश्वर चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है