प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के फलपुरा पंचायत के विश्वंभरपुर स्थित खेल मैदान में सोमवार को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच वसीम एलेवन हबीबपुर (सीवान) बनाम मुन्ना सिंह गोपालगंज के बीच खेला गया. टास जीतकर हबीबपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 185 रन बनाया. जबाव में उतरी गोपालगंज की टीम ने 175 रन बना कर आलआउट हो गयी. जिससे हबीबपुर ने रोमांचक मुकाबले में 10 रन से मैच जीत लिया. इसके पहले मैच के मुख्य अतिथि राजद नेता ओसामा शहाब, मुन्ना शाही, शारीक इमाम, हामिद रजा उर्फ डब्ल्यू खान, मुखिया विपिन कुमार सिंह,जयप्रकाश यादव,मो, हक आदि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास करा कर मैच का शुभारंभ कराया. मैच में मैन आफ द मैच सीवान के टीम रतन कुमार व सीवान के ही गुड्डू पटेल को मैन आफ द सिरीज का अवार्ड दिया गया. वहीं आगत अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को नगद पुरस्कार सहित ट्राफी प्रदान की.वहीं इस टूर्नामेंट के अंपायर शेख दिलशाद व मेंहदी अली खान, स्कोरर शेख रेहान, शेख नौशेर, शेख ऐनुद्दीन, कमेंट्रेटर उपेंद्र पांडे व अफरोज पठान के अलावे संचालक इमाम खान व सफीक खान, मनोज यादव, उपस्थित रहे. फाइनल में डूमरी ने बलेथा को छह रनों से हराया प्रतिनिधि, बड़हरिया प्रखंड के सिकंदरपुर के खेल मैदान में एसपीएल सिकंदरपुर के तत्वावधान में एफसी साइंस एकेडमी डूमरी व बलेथा के बीच क्रिकेट फाइनल मैच खेला गया. इसमें डूमरी ने बलेथा को छह रन से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमाया. इस क्रिकेट फाइनल मैच में डूमरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में आठ विकेट पर 49 रन बनाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलेथा की टीम 43 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस प्रकार डूमरी ने बलेथा को छह रन से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राजद नेत्री डॉ शाईका नाज,मो सौहल, इम्तियाज अहमद, राजद नेता शमशेर अंसारी आदि ने विजेता व उपविजेता टीम को कप प्रदान किया. वहीं डूमरी के खेलाड़ी इमरान को मैन ऑफ द सीरीज़ व सादिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके आयोजक ओसामा शेख, संजीव कुमार,मो आमिर खुर्शीद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है