प्रतिनिधि ,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली में रविवार की देर रात्रि रुपये के लेनदेन में स्वर्ण सत्यदेव प्रसाद का पुत्र शुभम सोनी को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि शुभम और पड़ोस के पीयूष सोनी के बीच रुपये का कुछ लेनदेन का मामला चल रहा था. रविवार की देर रात्रि शुभम अपने दरवाजे पर था तभी पीयूष से कुछ बात हुई और विवाद हो गया. जिसके बाद हाथापाई हुई लोगोंं ने मामले को शांत कराया. कुछ ही देर बाद पीयूष सोनी पिस्टल लेकर आया और शुभम सोनी के ऊपर फायर कर दिया. जिसमें शुभम को एक गोली मुंह को छुते हुए निकल गई जबकि दूसरी गोली कंधे में लग गयी और वह घायल हो गया. इधर गोली चलने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगो ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. घटना को अंजाम देने के बाद पीयूष फरार इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीयूष फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा हैं कि दोनों के बीच कितने रुपये का लेनदेन का मामला हैं और रुपये किससे कौन लिया हैं. बोले एसपी रुपये की लेन देन में गोली मारी गई हैं. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जांच जारी है. अमितेश कुमार, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है