17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अबतक चार ने भरा नामांकन पत्र

विधान सभा चुनाव को लेकर जिले की आठ सीटों के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के बीच सोमवार को चार लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.जिसमें एक ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक व निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.इस दौरान कलेक्ट्रेट व सदर एसडीओ के साथ ही महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय पर बने नामांकन केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.

संवाददाता,सीवान.विधान सभा चुनाव को लेकर जिले की आठ सीटों के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के बीच सोमवार को दो लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.जिसमें एक ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक व निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं.इस दौरान कलेक्ट्रेट व सदर एसडीओ के साथ ही महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय पर बने नामांकन केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. नामांकन के दूसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित नामांकन स्थल पर जीरादेई से निर्दलीय राघवेन्द्र खरवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया.जबकि गोरयाकोठी से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक से रामायण सिंह ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरा.बड़हरिया सीट से राहुल कुमार व सीवान सदर सीट से सुशील कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. दूसरे दिन सबसे अधिक खरीदे गये 26 नामांकन पत्र नामांकन को लेकर तैयारी में लगे उम्मीदवारों में से 26 उम्मीदवारों ने निर्धारित शुल्क जमा कर नामांकन पत्र खरीदा.जिसमें विधानसभा क्षेत्र सीवान सदर से सुशील कुमार,जीवन कुमार व सत्येन्द्र कुशवाहा,दरौंदा से बलिन्द्र कुमार राय, भाकपा माले के अमरनाथ यादव,दरौली से भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम, हरिलाल राम,जीरादेई से भाकपा माले के विधायक अमरजीत कुशवाहा,जनसुराज के मुन्ना पांडे,बड़हरिया से राजद के अनवारूल हक, यशपाल कुमार, रघुनाथपुर से राजद के ओसामा शहाब, उपेन्द्र सिंह, पशुपति नाथ चतुर्वेदी, अनीता कुमारी शामिल रहे.उधर महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय पर दरौंदा व गोरेयाकोठी से दावेदारी के लिये ग्यारह लोगों ने अपना नामांकन पत्र खरीदा. 17 अक्टूबर तक दाखिल होगा नामांकन मालूम हाे कि 17 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे. वहीं 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी. 20 अक्टूबर की शाम तीन बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी. इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया जाएगा. छह नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना हो जाएगी.यह निर्देशित किया गया है कि उम्मीदवारों को नामांकन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रारूप 2 ख दो प्रतियों में भरना होगा. इसके अलावा शपथ पत्र प्रारूप 26, निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति, शपथ या प्रतिज्ञान का प्रपत्र, नाजीर रसीद की मूल प्रति, एससी-एसटी के दावा के लिए जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन व्यय हेतु खोले गए बैंक पास बुक की छाया प्रति, तीन माह के अंदर का खीचा गया रंगीन फोटो, संपर्क विवरणी, मुद्रण हेतु नाम का नमूना, यदि पार्टी का अभ्यर्थी होने का दावा करते हैं तो प्रपत्र ””ए”” एवं ””बी”” की मूल प्रति, दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक और स्वतंत्र या पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त दल के अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आदि का विवरण संलग्न करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel