17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व एमएलसी मनोज सिंह ने निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व विधान पार्षद सदस्य मनोज कुमार सिंह ने जदयू के खाते में सीट जाने की संकेत मिलने के बाद अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की. बैठक से पहले पूर्व एमएलसी से मिलने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व सांसद विनोद सोनरकर पहुंचे. इस दौरान बंद कमरे में दोनों के बीच घंटे देर तक बात हुई.

संवाददाता,सीवान. रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व विधान पार्षद सदस्य मनोज कुमार सिंह ने जदयू के खाते में सीट जाने की संकेत मिलने के बाद अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की. बैठक से पहले पूर्व एमएलसी से मिलने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व सांसद विनोद सोनरकर पहुंचे. इस दौरान बंद कमरे में दोनों के बीच घंटे देर तक बात हुई. कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र हमारे लिए कर्मभूमि है. हम कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक एनडीए के द्वारा किसी भी उम्मीदवार को टिकट देने की घोषणा नहीं की गई है. अभी हमें उम्मीद है कि मुझे ही एनडीए के तरफ से टिकट मिलेगा. अगर टिकट नहीं मिलता है तो एनडीए की घोषणा के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम बिहार प्रदेश और देश भर की लड़ाई लड़ेंगे. रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कई सालों से एनडीए के साथ एनडीए के लिए काम कर रहा हूं. भाजपा के एक बड़े नेता के आश्वासन पर मैं रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए काम कर रहा था. उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के लिए मेरा वकालत नहीं किया. पार्टी में भी मेरे पक्ष में बात ठीक से नहीं रखा. जब तक एनडीए के तरफ से लिस्ट जारी नहीं हो जाता है तब तक किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं करूंगा. अभी भी मैं एनडीए के साथ हूं उन्होंने कहा कि आज का ऐसा समय हो गया है कि केंद्रीय नेता चाह रहे हैं कि क्षेत्र में रहने वाले नेता हमारे परिक्रमा करें तो तब ही टिकट दिया जाएगा. लेकिन हम सभी जनता के सेवा में विश्वास करते हैं.उन्होंने बात-बात में संकेत दिया है कि अगर एनडीए से रघुनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिला तो सिवान जिले के किसी भी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel