सीवान. मॉनसून व खराब मौसम के चलते गरीबों को मिलनेवाले सरकारी अनाज पर इस बार संकट नहीं आयेगा. अगले अगस्त माह तक के खाद्यान्न वितरण को लेकर पहले ही आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके तहत अगले तीन माह के आवंटित अनाज गरीबों तक जून माह में हर हाल में मिल जायेगा.
हालांकि सरकारी फरमान का अनुपालन कराने को लेकर राशन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की चिंता बढ़ गयी है. मॉनसून एवं खराब मौसम परिस्थितियों यथा-बाढ़ आदि के मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत माह अगस्त, 2025 तक के आवंटित खाद्यान्न का अग्रिम उठाव एवं वितरण के लिए शेड्यूल जारी किया गया है. आवंटित खाद्यान्न के उठाव 31 मई तक एवं माह जून, 2025 से अगस्त, 2025 तक के खाद्यान्न वितरण 30 जून तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार मई माह का खाद्यान्न 20 मई तक वितरित करना है. जून का खाद्यान्न दुकानदार 11 मई तक उठाव कर लेंगे व 21 मई से 31 मई तक वितरित कर देना होगा. जुलाई माह का खाद्यान्न 19 मई तक उठाव कर 1 जून से 15 जून तक वितरित कर दिया जाना है. इसी तरह अगस्त माह का अनाज का उठाव दुकानदार गोदाम से 31 मई तक कर लेंगे तथा 16 जून से 30 जून तक वितरित कर देंगे.निर्देश का उल्लंघन करने पर होगी विधिक कार्रवाई
इस मामले में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार के जारी आदेश के मुताबिक तीन माह के वितरण के लिए लाभुकों का हर बार अलग बायोमेट्रिक किया जायेगा. इसको लेकर लाभुकों में कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो, यह देखते हुए सभी जिम्मेदारी अधिकारियों को वितरण पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. राशन कार्डधारकों को इसकी जानकारी के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी कराने का आदेश दिया गया है. वितरण में अनियमितता व अन्य निर्देशों के उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी ने कहा कि तीन माह का अनाज भुगतान को लेकर शेड्यूल आया है. इसका हर हाल में अनुपालन कराया जायेगा.पीडीएस दुकानदारों ने वितरण को लेकर गिनायी परेशानी
तीन माह का एक ही माह में अनाज वितरित कर दिये जाने के आदेश के बीच पीडीएस दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभय सिन्हा कहते हैं कि अगस्त माह तक का खाद्यान्न मई माह के अंत तक उठाव कर लेने का निर्देश है. इसको लेकर दुकानदारों के पास भंडारण का अभाव है. जिले में ऐसे 1555 पीडीएस दुकानदार हैं. प्रत्येक माह नये राशन कार्ड धारकों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अनुपात में आवंटन नहीं हो पाता है, जिसके चलते अनाज कम पड़ने पर आगामी माह के आवंटित अनाज में से मौजूदा माह में वितरित करना पड़ता है. मौजूदा आदेश के मुताबिक तीन माह का कार्य एक माह में पूरा करा लेना व्यावहारिक नहीं होगा. उधर हाल यह है कि सरकार द्वारा निर्धारित कमीशन जनवरी माह से बकाया है. जबकि, आदेश है कि वितरण के अगले तीन दिनों में कमीशन हर हाल में दे दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है