20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सजना गांव में फायरिंग, युवक बाल -बाल बचा

थाना क्षेत्र के सजना गांव में बुधवार की रात आयी बरात में दो बाइकों पर सवार पांच की संख्या आये बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया .जिससे एक युवक बा बाल बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. बरात में फायरिंग के बाद ग्रामीणों में दहशत है.

प्रतिनिधि,मैरवा. थाना क्षेत्र के सजना गांव में बुधवार की रात आयी बरात में दो बाइकों पर सवार पांच की संख्या आये बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया .जिससे एक युवक बा बाल बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. बरात में फायरिंग के बाद ग्रामीणों में दहशत है. इस मामले में मैरवा थाना क्षेत्र के सजना गांव के कमलेश कुमार ने पांच बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसमें मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के गौरव पांडेय, चुन्नू पटेल, सुजीत तिवारी, विकास दुबे तथा शिवम मांझी है. उसके आवेदन के अनुसार 30 अप्रैल की रात मेरी भतीजी का बरात आया था. रात्रि के 11:30 बजे दो बाइकों पर सवार पांच बदमाश हथियार से लैस होकर पहुंचे.वहां मेरे परिवार के सदस्यों को गाली गलौज करते हुए उलझ गये. इतने में बदमाशों ने फायरिंग कर दिया.जिससे मेरा भतीजा बाल बाल बच गया.पुलिस के पहुंचते ही सभी फरार हो गये.पीड़ित ने पुलिस से उक्त मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थाना प्रभारी भरत साह ने बताया की आवेदन मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel