जीरादेई.थाना क्षेत्र के ठेपहा पूर्वांचल गांव में पुत्री की हत्या मामले में मां ने अपने पति पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.इस मामले में मृतिका राधिका की मां गायत्री देवी ने अपने पति पर अखिलेश कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.ॉ पुलिस को दिए गए बयान में उसने कहा कि मेरा पति अखिलेश कुशवाहा मेरी पुत्री राधिका कुमारी को मंगलवार की सुबह दिल्ली से अपने साथ घर लेकर आये. सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी .साथ ही खुद आत्महत्या करने का प्रयास किया है.मालूम हो कि अखिलेश कुशवाहा अपनी पुत्री राधिका कुमारी को दिल्ली से लेकर मंगलवार की सुबह घर आया. जहां उसकी बेटी ट्रेन में थके होने के कारण सो गई थी.इस बीच आरोपी अखिलेश कुशवाहा मौके का फायदा उठाकर उसे गोली मार दिया. इस सबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है.स्वास्थ्य ठीक होने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पूर्व के विवाद में दो पक्षों की बीच मारपीट में चार लोग घायल प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाने के जलालपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खुनी संघर्ष हो गयीस्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मारपीट की सूचना मिलते ही एम एच नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तक थाने में किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

