11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब बरामदगी मामले में बीडीसी पर प्राथमिकी दर्ज

गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के समीप पुलिस ने सोमवार की देर शाम भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक को बरामद किया. चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा.

प्रतिनिधि. गुठनी. गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के समीप पुलिस ने सोमवार की देर शाम भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक को बरामद किया. चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब तस्करों के साथ बीडीसी मनोज पांडेय तथा श्रीकरपुर गांव निवासी मंटू तिवारी को भी आरोपित किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ लिखा है कि श्रीकरपुर चेकपोस्ट तथा गुठनी थाने से शराब की खेप को पार कराने के लिये मनोज पांडेय तथा मंटू तिवारी शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ करने पर शराब के साथ गिरफ्तार सत्येंद्र यादव ने बताया कि हमारे ट्रक के साथ लाइनर के रूप में एक बोलेरो भी चल रही थी. जिनमें देवरिया निवासी संजय कुमार तथा छोटू कुशवाहा ग्राम सोनारी माझवलिया (देवरिया) और मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर गांव निवासी मनोज यादव सवार थे. उसने यह भी बताया कि श्रीकरपुर चेक पोस्ट पार कराने का जिम्मा श्रीकरपुर गांव के मंटू तिवारी और गुठनी थाना पार कराने का जिम्मा खारिका टोला गांव निवासी मनोज पांडे ने लिया था. जो प्रत्येक खेप में बड़ी गाड़ी का 46 हजार और छोटी गाड़ियों से 18 हजार रुपए लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel