27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवर्षि नारद थे आदर्श पत्रकार

कृष्णचंद्र गांधी मीडिया शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शहर के महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर स्थित मीडिया सेंटर में बुधवार को देवर्षि नारद जयंती पर परिचर्चा आयोजित हुई. परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ शरद चौधरी ने कहा कि देवर्षि नारद समाज के सभी वर्गों—देव, दानव, ऋषि-मुनि, गंधर्व, यक्ष सहित समस्त चराचर जगत के सर्वमान्य और सर्वसुलभ पत्रकार थे.

प्रतिनिधि, सीवान. कृष्णचंद्र गांधी मीडिया शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शहर के महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर स्थित मीडिया सेंटर में बुधवार को देवर्षि नारद जयंती पर परिचर्चा आयोजित हुई. परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ शरद चौधरी ने कहा कि देवर्षि नारद समाज के सभी वर्गों—देव, दानव, ऋषि-मुनि, गंधर्व, यक्ष सहित समस्त चराचर जगत के सर्वमान्य और सर्वसुलभ पत्रकार थे. वे सत्य, निर्भीकता और तटस्थता के प्रतीक माने जाते हैं. संवाद और सूचना के माध्यम से वे सभी पक्षों तक बात पहुंचाने का कार्य करते थे. उनका उद्देश्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करना और संवाद के माध्यम से संतुलन स्थापित करना था. वे पत्रकारिता के आदि पुरुष और आदर्श संवाददाता हैं. प्रोफेसर रवीन्द्र पाठक ने कहा कि आधुनिक पत्रकारिता के दौर में देवर्षि नारद संवाद, सूचना और संप्रेषण के प्रतीक हैं. आज की पत्रकारिता को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे बिना भेदभाव के सत्य को जनहित में प्रस्तुत किया जाए. डॉ अशोक प्रियंवद ने कहा कि देवर्षि नारद को पत्रकारिता का आदर्श माना जाता है. वे देवताओं, असुरों और ऋषियों के बीच संवाद स्थापित करने वाले पहले संवाददाता थे. मीडिया सेंटर के संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि देवर्षि नारद राष्ट्रहित की पत्रकारिता के प्रबल पक्षधर थे.पत्रकार डॉ गणेश दत्त पाठक ने कहा कि देवर्षि नारद सत्य, संतुलन और संप्रेषण के प्रतीक थे.आज की पत्रकारिता को उनसे प्रेरणा लेकर फेंक खबरों को रोकने का संकल्प लेना चाहिए.धन्यवाद ज्ञापन महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश नारायण सिंह ने किया. इस मौके पर प्रोफेसर डॉ शैलेश राम, जादूगर विजय, प्रेम शंकर सिंह, प्रधानाचार्य रवीन्द्र राय, अतुल श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, समर प्रताप सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, श्रवण सिंह सहित शहर के दर्जनों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel