मैरवा. सीवान पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी के दौरान जिले के टॉप-10 सूची में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी को सोमवार की देर रात मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से स्मार्ट फोन बरामद किया गया है. उसकी पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के दीपक यादव उर्फ पम्मु यादव के रूप में की गयी. मंगलवार को सीवान सदर- 2 मैरवा के एसडीपीओ चंदन कुमार ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर सीवान सदर-2 मैरवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सीवान पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मैरवा थाना कांड संख्या 245/22 में तीन साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. टीम में मैरवा थाने के पुअनी सुरेंद्र पासवान, सीवान तकनीकी शाखा के विनोद कुमार सिंह, मैरवा थाने के बीएमपी सोनू कुमार, रामविचार महतो और एसटीएफ की टीम शामिल थी. शराब व स्मैक तस्करों की तैयार हो रही सूची, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई मैरवा में शराब और स्मैक कारोबारियों की अब खैर नहीं है. आये दिन हत्या, छिनतई, चोरी की बढ़ती हुई घटना को देखते हुए सीवान सदर- 2 के मैरवा एसडीपीओ चंदन कुमार इनकी सूची तैयार कर रहे है. विशेष पुलिस टीम का गठन कर इन तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि शराब और स्मैक तथा जमीन विवाद को लेकर हत्या की घटना हो रही है, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है. जल्द ही सूची के अनुसार एक-एक शराब और स्मैक तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि इन दिनों स्मैक और शराब के सप्लायर मैरवा में काफी सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है