प्रतिनिधि,सीवान.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित सीवान दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है.हालांकि अब तक आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान सीवान नगर और मैरवा क्षेत्र का भ्रमण कर सकते हैं. इसी क्रम में राजेंद्र स्टेडियम में आम लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित होने की भी चर्चा है. राज्य मुख्यालय से संभावित यात्रा को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं.जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं जिलाधिकारी ने सीवान सदर एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि आंदर से सीवान तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण जिन स्थानों पर डायवर्सन बनाया गया है.वहां वैकल्पिक मार्गों के जरिए यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जाए. लगभग 50 लोगों के बैठने के लिए ग्रीन रूम व सभागार निर्माण की दिशा में भी तैयारी तेज राजेंद्र स्टेडियम को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्टेडियम के अंदर और बाहर नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए .इसके अलावा डीएवी कॉलेज से राजेंद्र स्टेडियम और पंचमंदिरा पोखरा तक सड़क और नालों की सफाई व मरम्मत कराने पर भी जोर दिया गया है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को राजेंद्र स्टेडियम की मरम्मत, रंग-रोगन, परिसर में स्थित भवनों की साज-सज्जा, करीब 5000 दर्शकों के लिए पंडाल निर्माण, मंच, कुर्सी-टेबल, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था से संबंधित प्राक्कलन तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है. साथ ही लगभग 50 लोगों के बैठने के लिए ग्रीन रूम व सभागार निर्माण की दिशा में भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.प्रशासनिक स्तर पर एक अहम निर्णय के तहत जिला नजारत उप समाहर्ता को बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों के तहत राजेंद्र स्टेडियम को नगर परिषद सीवान को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सशक्त स्थायी समिति और निर्वाचित बोर्ड की बैठक में इसे औपचारिक रूप से अंगीकृत कराने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क शिक्षा व्यवस्था से जुड़े परिसरों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं.जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया है कि डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज परिसर के अंदर और बाहर साफ-सफाई, रंग-रोगन, विद्युत व्यवस्था, समुचित लाइट और पंखा, शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था समय से पूरी कराई जाए..सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

