पचरुखी. पचरूखी बाजार स्थित एक घर से शनिवार की संध्या पांच दिनों की एक बच्ची अचानक गायब हो गई. बच्ची के गायब होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पचरुखी निवासी विक्की कुमार की पांच दिन की बेटी गायब होने की सूचना पर जांच की जा रही है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं घर के पास ही बच्ची का शव मिला. पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. 16 को भगवानपुर हाट थाना के नये भवन का होगा उद्घाटन भगवानपुर हाट. आगामी 16 जनवरी को पूजा-अर्चना के बाद थाना पुराने से नये भवन में शिफ्टिंग की जाएगी. इसे लेकर थाना परिसर में साफ-सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का कार्य तेज कर दिया गया है. रविवार को नये थाना भवन परिसर में पुलिस कर्मी साफ-सफाई में जुटे नजर आए. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल थाना भवन के दो फ्लोर तैयार हो चुके हैं, जहां आवश्यक कार्यालय, अभिलेख एवं पुलिस कार्य से संबंधित व्यवस्थाएं की जा रही हैं. नए थाना भवन में शिफ्टिंग से पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी. साथ ही आम लोगों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

