प्रतिनिधि, सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा के समीप बोलरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार भाकपा माले के कार्यकर्ता असांव थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी 50 वर्षीय सखीचंद राम की मौत हो गई. जबकि रणविजय पासवान घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रविवार की देर रात्रि सखीचंद और रणविजय हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरेया में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वापस लौटने के क्रम में दरवेशपुरा के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में ठोकर मार दी. जहां सखीचंद राम की मौके पर मौत हो गई. जबकि रणविजय पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बोलेरो की तलाश में जुटी पुलिस इधर घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. वही पुलिस बोलेरो की तलाश में जुटी हुई हैं. बोलेरो की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के अगल -बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हैं. इस घटना के बाद माले नेताओं में शोक की लहर हैं. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है