मैरवा. रेफरल अस्पताल में रैबीज का सूई दिलाने गये एक युवक और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात कर्मी से नोकझोंक हो गयी. युवक ने रजिस्ट्रेशन नहीं करने के साथ मनमानी करने का आरोप लगाते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शिकायत की है. पीड़ित प्रखंड के परसिया बुजुर्ग गांव का सतेंद्र खरवार बताया जाता है. वह अपने भांजे काे रैबीज की सूई लगवाने के लिए अस्पताल लेकर गया था. उसने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मी ने कहा कि आप कहीं भी चले जाइए आपका रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे. इसके बाद दोनों में नोकझोंक हो गयी. 30 मिनट बाद मरीज को सूई दी गयी. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि काउंटर पर भीड़ थी, जो रैबीज की सूई दिलवाने आये मरीज के द्वारा बेवजह कर्मियों से उलझ गया. कर्मियों द्वारा लाइन से रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है