सीवान. एसपी मनोज कुमार तिवारी के आदेश के बाद जिले के कई थानों में थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी क्रम में गुरुवार को पचरुखी थाने में मकेर थाने (छपरा) से आये नये थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने योगदान कर प्रभार ग्रहण किया. नये थानेदार के पदभार ग्रहण करने की जानकारी पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रलोक कुमार से चार्ज लेकर थाने के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया. नौतन के नये थानाध्यक्ष के रूप में एसआइ शशिरंजन ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने यूपी-बिहार समेत नौतन-गोपालगंज से जुड़ने वाले सभी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और शराब तस्करी पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की. अब देखना है कि नये थानाप्रभारी अपने कार्यकाल में इन चुनौतियों से कितनी सफलता से निबटते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

