23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : पूर्व विधायक के पत्र पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने लिया संज्ञान

बसंतपुर नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार, सड़क और सफाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने संज्ञान लिया है.

सीवान. बसंतपुर नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार, सड़क और सफाई की बदहाल व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह की शिकायत पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने संज्ञान लिया है. सचिवालय ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. पूर्व विधायक ने कार्यपालक पदाधिकारी का तत्काल स्थानांतरण और अब तक हुए कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि 2020 में नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बावजूद पांच साल में हालात बद से बदतर हो गये हैं. बसंतपुर से सरेया, थाना रोड, उच्च विद्यालय और महाराजगंज जाने वाली सड़कें गड्ढों और कीचड़ से भर चुकी हैं. कचरा प्रबंधन, सफाई, नालों और कुओं की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च दिखाये गये लेकिन धरातल पर कोई सुधार नहीं है. बच्चों को कीचड़ में गिरते हुए स्कूल जाना पड़ता है, जबकि अधिकारी उदासीन हैं. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी की मिलीभगत से केवल लाभकारी कार्य किए जा रहे हैं. कुओं की सफाई में भी लाखों रुपये कागज पर खर्च दिखाये गये. उन्होंने सीएम से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और नगर पंचायत की जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel