33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय परिसर में छात्र और शिक्षकों के बीच झड़प

प्रखंड के चैनपुर स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को छात्र और शिक्षकों के बीच झड़प हो गयी. बताया गया कि शनिवार को किसी शिक्षक ने नौंवीं वर्ग के छात्र की पिटाई कर दी थी. उसके बाद छात्र सोमवार को अपने साथियों के साथ विद्यालय परिसर पहुंचा. इसके बाद छात्रों के समूह और शिक्षकों के बीच कहा सुनी होते होते झड़प होने लगी.

सिसवन. प्रखंड के चैनपुर स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को छात्र और शिक्षकों के बीच झड़प हो गयी. बताया गया कि शनिवार को किसी शिक्षक ने नौंवीं वर्ग के छात्र की पिटाई कर दी थी. उसके बाद छात्र सोमवार को अपने साथियों के साथ विद्यालय परिसर पहुंचा. इसके बाद छात्रों के समूह और शिक्षकों के बीच कहा सुनी होते होते झड़प होने लगी. झड़प देख बगल के मध्य विद्यालय के शिक्षक मौके पर पहुंच बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. मामले को लेकर शिक्षक पक्ष का कहना था कि बीते शनिवार को विद्यालय में पदस्थापित एक महिला शिक्षक पढ़ा रही थी इस दौरान एक नवी के छात्र द्वारा सीटी मार गया था और अभद्र टिप्पणी किया गया था. इसके बाद आरोपित छात्र को जब समझाया गया तो वह सोमवार को अपनी ग्रुप बनाकर स्कूल परिसर में आकर कहा सुनी करने लगा. वहीं छात्रों के समूह का आरोप था कि शिक्षक पढ़ाते नहीं बल्कि ऑफिस में बैठे रहते हैं क्लास खाली जाने पर जब छात्रों द्वारा शिक्षकों से क्लास लेने की बात कही जाती है तो डांट कर भगा देते हैं तथा ज्यादा जोर करने पर पीटने लगते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel