22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरम के अभाव में नगर परिषद की बैठक स्थगित

नगर परिषद की शनिवार को होने वाली सामान्य बोर्ड की बैठक को कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया. बैठक मुख्य पार्षद सेंपी देवी की अध्यक्षता में दोपहर 12:30 बजे आयोजित होनी थी, जिसमें सभी पार्षदों को उपस्थित होना था.

प्रतिनिधि, सीवान. नगर परिषद की शनिवार को होने वाली सामान्य बोर्ड की बैठक को कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया. बैठक मुख्य पार्षद सेंपी देवी की अध्यक्षता में दोपहर 12:30 बजे आयोजित होनी थी, जिसमें सभी पार्षदों को उपस्थित होना था. बैठक की शुरुआत में केवल 11 पार्षद ही पहुंचे, जबकि कोरम पूरा करने के लिए न्यूनतम निर्धारित संख्या 18 आवश्यक थी. निर्धारित समय तक पर्याप्त संख्या में पार्षदों की अनुपस्थिति के कारण मुख्य पार्षद द्वारा बैठक को स्थगित करने की घोषणा की गई. अब नगर परिषद प्रशासन की ओर से इस बैठक के लिए अगली तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी. बैठक में नगर परिषद के कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों सहित अन्य बिंदु पर चर्चा होनी थी. बैठक में बरसात को देखते हुए नालों की सफाई कार्य को और अधिक प्रभावी एवं तेज बनाने के लिये एक सक्शन मशीन की खरीद पर विचार किया जाना था. इसके अतिरिक्त, नालों की सफाई कार्य को सुलभ बनाने हेतु दो छोटे जेसीबी मशीनों की खरीदारी पर भी चर्चा होनी थी. बैठक में पूरे शहर में सड़क एवं नालों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिये कार्ययोजना तैयार की जानी थी. मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरम के अभाव में बैठक नहीं हो सकी. उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि वे जनहित को सर्वोपरि रखते हुए अगली बैठक में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि नगर परिषद का कार्य कुशलता से संपन्न हो सके. कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने भी बैठक के स्थगन पर खेद जताया और बताया कि अगली बैठक की तिथि तय होते ही सभी पार्षदों को सूचित कर दिया जायेगा. बैठक के लिए वार्ड पार्षद राज कुमार बांसफोर, प्रेमलता देवी, गायत्री देवी, रिजवानुल्लाह, नीरज पटेल, अमित कुमार, और रीना देवी पहुंचे थे. इधर बैठक की समाप्ति के बाद पहुंचे वार्ड पार्षद आलोक कुमार ने कहा कि मुख्य पार्षद हम लोगों से राय लेकर एजेंडा तय नहीं करती है. कुछ लोगों के कहने पर ही एजेंडा बनाकर बैठक की तिथि जारी कर देती हैं. हम लोगों को बैठक का प्रोसीडिंग तक नहीं मिलता है. जो योजना बैठकों में लिया जा रहा है वह धरातल पर नहीं दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel