27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद रामबाबू के परिजनों से मिले चिराग

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को शहीद रामबाबू सिंह के पैतृक गांव बड़हरिया प्रखंड के बसिलपुर पहुंचे. शहीद की पत्नी कुमारी अंजली सिंह और परिजनों से मिल कर सहायता राशि प्रदान किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, प्रखंड अध्यक्ष व पार्टी नेता उपस्थित थे.

प्रतिनिधि, तरवारा.केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को शहीद रामबाबू सिंह के पैतृक गांव बड़हरिया प्रखंड के बसिलपुर पहुंचे. शहीद की पत्नी कुमारी अंजली सिंह और परिजनों से मिल कर सहायता राशि प्रदान किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, प्रखंड अध्यक्ष व पार्टी नेता उपस्थित थे. श्री पासवान ने कहा कि शहीद रामबाबू सिंह की शहादत से परिवार को जो क्षति हुई है, उस दर्द को हम सभी समझते हैं.उनके साथ हम व हमारी सरकार के साथ ही देश की सारी जनता साथ खडी़ है. परिजनों से जो जानकारी मुझे दी गई है. तब तक हम कुछ भी नही बोल सकते हैं जब तक की जानकारी न ले लें . शहीद रामबाबू सिंह ने अपना बलिदान दिया है और उनके परिवार के साथ कोई अन्याय नही होगा और कोई भी शहीद के परिजनों के साथ भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है वह सफल नही होगा. उन्होंने कहा कि लोजपा के तरफ से आर्थिक सहायता दी गई और लोजपा शहीद के परिवार के साथ हर संभव मदद करने के लिए तैयार है केंद्रीय मंत्री ने बंद लिफाफे में चेक परिजनों को प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel