17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैजिक के धक्के से बच्चे की मौत

एनएच 331 पर सोमवार की सुबह थानाक्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में तेज रफ्तार मैजिक ने एक मासूम बच्चा को रौंद दिया. जिससे मासूम सड़क पर गिर कर अचेत पड़ गया. परिजनों व आसपास के लोगों ने बच्चे को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

प्रतिनिधि, बसंतपुर. एनएच 331 पर सोमवार की सुबह थानाक्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में तेज रफ्तार मैजिक ने एक मासूम बच्चा को रौंद दिया. जिससे मासूम सड़क पर गिर कर अचेत पड़ गया. परिजनों व आसपास के लोगों ने बच्चे को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना के नया टोला पिपरा का मुन्ना कुमार राम का छोटा बेटा अर्जुन कुमार उर्फ गोलू (3) बताया जाता है. वह लगभग पांच माह पहले अपनी मां के साथ अपने ननिहाल सूर्यपुरा आया था. अस्पताल में मौत की पुष्टि होने पर परिजन शव लेकर जैसे ही सूर्यपुरा पहुंचे की घर में कोहराम मच गया. मृतक की मां लालसा देवी, नाना जाटा राम व नानी समेत अन्य परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एएसआई अजीत कुमार, कुमार कुणाल समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की पूरी जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने घटना से आक्रोशित पीड़ित परिजनों को समझा-बुझा कर कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में सीवान भेज दिया. घटना के बारे में बताया गया कि एनएच 331 पर सोमवार की सुबह करीब सात बजे अपने ननिहाल सूर्यपुरा में रह रहा मासूम अर्जुन कुमार उर्फ गोलू को सड़क पार करने के दौरान केला लदी एक तेज रफ्तार मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो कर अचेत पड़ गया. परिजनों ने उसे बसंतपुर अस्पताल लाया तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर टक्कर मार कर मैजिक का चालक वाहन समेत घटनास्थल से भाग गया. पीछा करने पर चालक लखनौरा मंडी में मैजिक खड़ा कर फरार हो गया था. मैजिक वाहन को पकड़ लिया गया है. बच्चे की मौत की सूचना पर स्थानीय मुखिया भी पहुंचे व तत्काल कबीर अंत्येष्टि की राशि पीड़ित परिजनों को सौंपा. इसी दौरान मृतक के दादा व अन्य परिजन भी पैतृक गांव नया टोला पिपरा से सूर्यपुरा पहुंचे और विलाप करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel