28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार केंद्रों पर 15 मार्च से होगी गेहूं की खरीद

भारतीय खाद्य निगम ने जिला में किसानों से सरकारी दर पर गेहूं की खरीद के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. पूरे जिला में एक हजार टन गेहूं की खरीदारी होगी. इसके लिए चार क्रय केंद्र स्थापित किये जायेंगे.

प्रतिनिधि, सीवान. भारतीय खाद्य निगम ने जिला में किसानों से सरकारी दर पर गेहूं की खरीद के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. पूरे जिला में एक हजार टन गेहूं की खरीदारी होगी. इसके लिए चार क्रय केंद्र स्थापित किये जायेंगे. चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में अलग-अलग प्रखंडों में क्रय केंद्र बनाये गये हैं. जहां किसान गेहूं की बिक्री कर सकते हैं. 2425 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है. एफसीआई में गेहूं की बिक्री करने के लिए किसानों को निबंधन कराना होगा.सभी क्रय केंद्रों पर क्रय प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. गेहूं बिक्री के बाद निर्धारित समय के अंदर भुगतान करेंगे. बताया बिहार में कृषि विभाग की डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण करा कर किसान नजदीकी सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेचकर सीधे अपने बैंक खाते में 48 घंटे के भीतर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं. एफसीआइ के अधिकारियों के अनुसार, सभी क्रय केंद्रों पर गेहूं बिक्री के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. गेहूं बिक्री के लिए उन्हें पूरी जानकारी दी जा रही है. बताया कि केंद्र ने गेहूं के समर्थन मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. 15 मार्च से सभी क्रय केंद्रों को खोल दिया जायेगा. सीवान में चार क्रय केंद्र पीडब्ल्यूएस दरौंदा, भगवानपुर हाट, जीरादेई तथा सीडब्ल्यूसी सीवान को बनाया गया है. प्रबंधक अधिप्राप्ति रंजीत कुमार ने बताया कि इस बार गेहूं की खरीदारी के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निबंधित किसान गेहूं की बिक्री कर सकते हैं. चार क्रय केंद्र खोले गए हैं. गांव-गांव में पहुंचकर एफसीआई के अधिकारी किसानों से मिलकर गेहूं क्रय केंद्रों पर बेचने के लिये अपील करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें