प्रतिनिधि, मैरवा. शनिवार की सुबह गश्ती पुलिस द्वारा आभूषण व्यवसायी प्रभुजी बरनवाल के साथ पहले दुर्व्यवहार फिर पिटाई के विरोध में व्यवसायियों का गुस्सा भड़क उठा. व्यवसायियों के साथ भाकपा माले कार्यकर्ता विराेध जताते हुए सड़क पर बैठ गए. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आमजन की भीड़ भी उमड़ पड़ी. सड़क पर धरना के बाद स्टेशन रोड और पुरानी सब्जी मंडी मुख्य मार्ग जाम हो गया. धरना पर बैठे माले कार्यकर्ताओं ने पिटायी करने वाले पुलिस को तत्काल सस्पेंड करने और जिला के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. आभूषण व्यवसायी भाकपा माले के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी भरत साह और सीओ राहुल कुमार ने धरना पर बैठे प्रभु बरनवाल, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र साह, शंकर कुशवाहा से घटना की जानकारी लेते हुए आरोपित पुलिस के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. इस मामले में प्रभुजी बरनवाल ने होमगार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे स्टेशन रोड बड़ी मस्जिद के समीप सड़क किनारे बाइक लगाकर बैठे थे. उसी दौरान गश्ती गाड़ी से एक होमगार्ड उतरकर आया. मुझे गाली गलौज करने लगा. जब इसका विरोध किया तो पिटाई करने लगा. उसने पुलिस प्रशासन से उक्त मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

