प्रतिनिधि,सीवान.सदर अस्पताल में पिछले 24 घंटों से ब्लड बैग खत्म हो जाने से मरीजों के परिजनों को ब्लड एक्सचेंज कर नहीं दी जा रही है.ब्लड नहीं मिलने से कई मरीजों की हालत चिंताजनक हो गई है.वहीं कई मरीजों के महत्वपूर्ण ऑपरेशन ब्लड के अभाव में रुके हुए हैं. ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने बताया की आठ बैग आपात स्थिति के लिए रखा गया है.उन्होंने बताया की अगर गंभीर मरीज,एक्सीडेंटल या गोली लगा मरीज आया तो उसे ब्लड एक्सचेंज कर दिया जाएगा.फिलहाल डोनर कार्ड वाले मरीजों को ही ब्लड दिया जा रहा है.बताया जाता है की रविवार शाम से ही ब्लड बैंक द्वारा एक्सचेंज कर ब्लड नहीं दिया जा रहा है.रविवार की शाम से ही लोग अपने डोनरों के साथ ब्लड बैंक के बाहर ब्लड बैग आने का इंतजार कर रहें हैं.कर्मचारियों द्वारा बताया गया की ब्लड बैग की व्यवस्था की गई है देर शाम तक उपलब्ध हो जायेगा.ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुप के 135 यूनिट से अधिक खून उपलब्ध है.लेकिन ब्लड बैग उपलब्ध नहीं होने से मरीजों के लिए एक्सचेंज कर ब्लड नहीं मिल पा रहा है. छपरा और गोपालगंज से मंगाया गया है बैग ब्लड बैंक के नोडल पदाधिकारी अनूप कुमार दुबे ने बताया कि गोपालगंज से 200 और छपरा से 300 ब्लड बैग मंगवाया गया हैं. वही बुधवार तक पटना से 600 ब्लड बैग आ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

