पतिनिधि, सीवान. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम ,स्थापना दिवस एवं भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के जयंती कार्यक्रम की विस्तृत रूप से चर्चा हुई. बैठक में विधानसभा में पार्टी के उप मुख्य सचेतक तरैया के विधायक जनक सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 में बनी हमारी पार्टी दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी है. डॉ भीमराव आंबेडकर को हमारी सरकार ने जो सम्मान दिया, आजादी के 75 वर्ष के तक किसी सरकार ने नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आंबेडकर साहब से जुड़ी पंच तीर्थ का निर्माण करा कर उनका सम्मान बढ़ाया है.जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है एवं सेल्फी लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ पोस्ट करना है.आठ और नौ अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना है.सात से 12 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष के स्तर से ऊपर के सभी भाजपा पदाधिकारियों, ब्लॉक पंचायत सदस्यों और पार्षदों के स्तर से ऊपर के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को गांव एवं बस्ती चलो अभियान में भाग लेना है. प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दिन के लिए गांव या मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा करना है. अभियान के दौरान उन्हें मंदिर या अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान करना है. साथ ही विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलना और उनसे बातचीत करना है. वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकाल में मीसा या डीआरआइ के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों, कारसेवकों को सम्मानित करना है.बैठक में प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला प्रभारी लालबाबू कुशवाहा, हरेन्द्र कुशवाहा ने भी विचार रखे. बैठक का संचालन राजेश श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन कुन्दन सिंह ने किया. इस अवसर पर शर्मा नंदराम,मुकेश कुमार बंटी, अनुराधा गुप्ता, उषा बैठा, पूनम गिरी, आवास सिन्हा, धर्मेंद्र पटेल, सोनी गुप्ता, मनोज राम, दीपू सिंह चंदेल एवं सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है