17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने पुराने चेहरे पर जताया भरोसा

मंगलवार को भाजपा ने जिले के तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.जिसके तहत दो सीटों पर पार्टी नेतृत्व ने अपने पुराने चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का एलान किया,तो दूसरी तरफ सीवान सदर की सीट से पिछले बार उम्मीदवार रहे पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव टिकट से वंचित रह गये.इनके स्थान पर पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है.मंगल पांडे के लिये यह पहला चुनाव होगा.

संवाददाता,सीवान.मंगलवार को भाजपा ने जिले के तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.जिसके तहत दो सीटों पर पार्टी नेतृत्व ने अपने पुराने चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का एलान किया,तो दूसरी तरफ सीवान सदर की सीट से पिछले बार उम्मीदवार रहे पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव टिकट से वंचित रह गये.इनके स्थान पर पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है.मंगल पांडे के लिये यह पहला चुनाव होगा. इसके अलावा एनडीए घटक के रूप में भाजपा की दरौली सुरक्षित सीट से भी दावेदारी है.जहां अधिकृत उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है.पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जिले के आठ सीटों में से चार पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.जिसमें दो सीटों पर विजय मिली व दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.गोरयाकोठी सीट से देवेश कांत सिंह व दरौंदा सीट से कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने जीत दर्ज करायी थी.जबकि सीवान सदर सीट से पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव को राजद के अवध बिहारी चौधरी से हार का सामना करना पड़ा.इस बार ओप्रकाश के टिकट से वंचित होने के पीछे अलग अलग चर्चाय हैं. दरौली सीट से रामायण मांझी को भी भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम से हार मिली थी.चुनाव के बाद रामायण मांझी का निधन होने के बाद अन्य नेताओं की सीट से दावेदारी रही.लेकिन इस बार चर्चा है कि जनक राम पर पार्टी दांव लगाने जा रही है.जनक का मंगलवार को जिला कार्यालय पर पार्टी नेताओं ने भव्य स्वागत भी किया.खास बात है कि सामाजिक समीकरण के मुताबिक एनडीए कोटे से भाजपा की चार सीटों में से तीन सीटों पर सवर्ण उम्मीदवार दिया है.जबकि एक सीट सुरक्षित सीट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel