25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पड़ाव सहित छह सैरातों की होगी बंदोबस्ती

नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक शनिवार सभापति सेंपी देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजहरुलहक बस स्टैंड बस पड़ाव, सिसवन ढाला बस पड़ाव समेत 6 सैरातों की बंदोबस्ती को लेकर चर्चा हुई. बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए विभिन्न वाहनों की वसूली के लिए 40 फीसदी राशि बढ़ाए जाने के लिए प्राप्त आवेदन पर चर्चा की गयी.

प्रतिनिधि, सीवान. नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक शनिवार सभापति सेंपी देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजहरुलहक बस स्टैंड बस पड़ाव, सिसवन ढाला बस पड़ाव समेत 6 सैरातों की बंदोबस्ती को लेकर चर्चा हुई. बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए विभिन्न वाहनों की वसूली के लिए 40 फीसदी राशि बढ़ाए जाने के लिए प्राप्त आवेदन पर चर्चा की गयी. बैलहट्टा पोखरा परिसर में नगर परिषद द्वारा इसी वर्ष बनाए गये पार्किंग जोन की बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जानकारी दी गयी कि मजहरुल हक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव की बंदोबस्ती की सुरक्षित जमा राशि वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए दो करोड़ 30 लाख एक हजार रुपये निर्धारित है. जिसकी जमानत की राशि 23 लाख 100 रुपए है. शहर के श्रद्धानंद बाजार की बंदोबस्ती होगी. जिसकी सुरक्षित जमा राशि 4 लाख 74 हजार 513 रुपये व जमानत की राशि 47 हजार 451 रुपए है. शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान व कैफे एरिया की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि दस लाख व जमानत की राशि एक लाख रुपये है. नगर परिषद क्षेत्र के रिक्शा, साइकिल व ऑटो सैरातों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि 3 लाख 68 हजार 500 रुपए व जमानत राशि एक लाख 46 हजार 970 रुपये है.शहर में नगर परिषद द्वारा संचालित शौचालयों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि एक लाख रुपए व जमानत की राशि दस हजार रुपये है. तेलहटा बाजार में नगर परिषद सीवान द्वारा संचालित मिट हाउस व सुता पट्टी अस्थाई गुमटी की बंदोबस्ती की जानी है. इनके लिए सुरक्षित जमा राशि 25 हजार रुपये व ढाई हजार रुपये जमानत की राशि है. कार्यपालक पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट व मजहरुल हक बस स्टैंड समेत अन्य सैरातों की बंदोबस्ती खुले डाक से 4 मार्च को 11 बजे दिन से होगी. बंदोबस्ती डाक में शामिल होने से पूर्व नगर परिषद में जमानत राशि जमा करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें