9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में छाया रहा बिजली कंपनी की मनमानी का मुद्दा

बुधवार को नये बीआरसी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक में बिजली कंपनी के मनमानी का मुद्दा छाया रहा. बैठक बीडीओ शिखा दीप्ति व सीओ विद्या भूषण भारती की उपस्थिति व प्रखंड प्रमुख शान्ति देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि,दरौली.बुधवार को नये बीआरसी भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक में बिजली कंपनी के मनमानी का मुद्दा छाया रहा. बैठक बीडीओ शिखा दीप्ति व सीओ विद्या भूषण भारती की उपस्थिति व प्रखंड प्रमुख शान्ति देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सभी बीडीसी सहित प्रखंड के अन्य पंचायतों के मुखिया व संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान दरौली के पंचायत सदस्य व मुखिया ने विरोध जताते हुए आरोप लगाया कि मलपुरा गांव में पोल जर्जर है. बार बार कहने के बाद भी नही बदला जा रहा है. नया पोल लगाने के लिए पैसे की उगाही की जा रही है . मुखिया अजित यादव ने बिजली कंपनी के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा कि टड़वा परसिया गांव में बिजली पोल नही होने के जलते करीब 10 घरों में बिजली सप्लाई नही है.अमरपुर पंचायत के बीडीसी द्वारा कहा गया कि बिजली कंपनी अधिकारियों द्वारा मीटर लगाने के नाम पर दस हजार के डिमांड किया जा रहा है व नहीं देने पर लग नहीं पा रहा है.पंचायत भवन पर अभी तक बिजली के सुविधा नहीं कराई गई जिसके कारण बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं कर्मियों के बहुत परेशानी हो रही है. प्रमुख शांति देवी ने डुमरहर में स्वास्थ्य उप केंद्र बनवाने की बात रखी. डुमराहर खुर्द में 13 नंबर वार्ड में बिजली के पोल जर्जर होने के चलते ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही है. इस मौके पर उप प्रमुख उमेश यादव, देवेन्द्र सिंह, अजित यादव, रंजीत, रविन्द्र, सुमी राय, बीडीसी भूषण, रविन्द्र, रिन्कु देवी, शीला देवी, चन्दन पासवान, नुराला अंसारी, अकबर अंसारी, बलिन्द्र यादव, सौरभ सिंह, गायत्री देवी, अनुप शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel