14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास नहीं बनाने वाले 24 लाभुक चिह्नित 11 लोगों पर नीलामपत्र जारी

प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना में राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.इसको लेकर आवास का सरकारी धन डकारने वाले 24 लाभुक चिन्हित किये गये हैं.जिनमें से 11 के खिलाफ नीलाम पत्र जारी कर दिया गया है.

महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना में राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.इसको लेकर आवास का सरकारी धन डकारने वाले 24 लाभुक चिन्हित किये गये हैं.जिनमें से 11 के खिलाफ नीलाम पत्र जारी कर दिया गया है. लाभुकों को भेजा जा रहा सफेद व लाल नोटिस प्रशासनिक स्तर पर लाभुकों से राशि वसूली की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.इसके लिए लाभुकों को चिह्नित करने के बाद उन्हें सफेद व लाल नोटिस भेजा जा रहा है. सपेद पन्ने पर जारी नोटिस कार्रवाई की प्रथम प्रक्रिया है. इसके बाद लाल नोटिस जारी होते ही लाभार्थी से धनराशि वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. प्रखंड क्षेत्र में 2023-24 में पीएम आवास का 2819 लाभार्थी चयनित थे .जिसमें 2755 निर्मित है. 64 आवास अधूरा निर्मित है. 24 लाभुक आवास का पैसा लेकर घर नहीं बनाया है . प्रशासनिक स्तर पर सफेद व लाल नोटिस निर्माण नहीं करने वालों पर जारी कर दिया गया है .दोनों नोटिस जारी कराने के बाद भी आवास निर्माण नहीं कराने वाले 24 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दाखिल किया करने की कार्रवाई शुरू है .लोगों को किस्त उपलब्ध कराने के बाद, आवासों को पूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बार-बार निर्देश दिए गए. इसके बाद भी कई आवासों के नींव स्तर तक का भी निर्माण कार्य नहीं हुआ है. इसी प्रकार दूसरी व तीसरी किस्त की राशि का उठाव करने के बावजूद भी लोगों ने अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया है. बीडीओ डॉ रविरंजन ने कहा कि आवास निर्माण नहीं कराने वाले 24 लाभुको को सफेद ,लाल नोटिस को भेजा गया है . जिसमें अभी 11 लाभुक के खिलाफ नीलाम पत्र जारी किया जा रहा है .बावजूद इसके लाभुक के कान पर जूं नहीं रेंगने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें