सीवान. सांसद विजय लक्ष्मी देवी ने कहा कि अटवा औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व और विकास के प्रति अटूट संकल्प का परिणाम है. उन्होंने कहा कि बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए सड़क, पुल और अन्य निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं, जिसका उदाहरण सिसवन रेलवे ढाला का निर्माण कार्य है. सांसद ने बताया कि मैरवा प्रखंड के मौजा अटवा में 167.349 एकड़ भूमि पर औद्योगिक ढांचे के निर्माण के लिए एक अरब 13 करोड़ 92 लाख 24 हजार रुपये की स्वीकृति उनके प्रयासों का नतीजा है. यह परियोजना युवाओं के लिए रोजगार, व्यापारियों के लिए अवसर और जिले की आर्थिक मजबूती का नया द्वार खोलेगी. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि जिले के औद्योगिक नक्शे को बदलने वाला कदम है, जिससे निवेश, उद्योग और व्यापार का नया दौर शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

