23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन ने दिये निर्देश

आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से बैठक कर चेहल्लुम, जन्माष्टमी एवं महावीरी झंडा मेले के दौरान विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियों की समीक्षा की.

सीवान. आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से बैठक कर चेहल्लुम, जन्माष्टमी एवं महावीरी झंडा मेले के दौरान विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे पर्व के अवसर पर अपने-अपने स्थल पर मौजूद रहेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थलों पर की गयी है. सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थलों पर अधिकारियों की उपस्थिति की जांच जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं महाराजगंज अपने-अपने क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से जवाबदेह होंगे. एसपी मनोज तिवारी ने स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था में खलल डालने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06154-242000 है. इसके प्रभारी सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शबनम नाजनीन होंगी. बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel