प्रतिनिधि,सीवान. सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट के बाद दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामला आंदर थाना क्षेत्र के गंगौली का है. मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि रविवार की संध्या तकरीबन पांच बजे सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने आपत्ति जनक पोस्ट कर दिया था.पोस्ट को गांव के ही कुछ युवकों ने देखा और उससे पूछताछ करने चले गए. जहां दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और हाथापाई हो गयी. इसके बाद यह मामला पत्थरबाजी में बदल गयी. जहां दो पक्ष में जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसेमं आदिती कुमार शर्मा, अक्षय भगत, राम सचिन भगत, नसीम खान व जावेद खान गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही थी. इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई. जहां सूचना पर वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. वहीं दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने किया घटनास्थल की जांच इस घटना के बाद एसपी अमितेश कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, एडीओ सुनील कुमार देर रात्रि गंगौली गांव पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल की जांच की और लोगों से घटना का कारण जाना. पुलिस वहां कैंप कर रही है. पांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची इस घटना के बाद आंदर, जीरादेइ ,हुसैनगंज, हसनपुर और असांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पत्थरबाजी को नियंत्रित करने के लिए पुलिस केंद्र से भी भारी संख्या में जवान पहुंचे. जिसके बाद मामले को शांत कराया गया. गोली चलने की उड़ती रही अफवाह इधर जैसे ही दोनों पक्षों में पत्थर बाजी की घटना शुरू हुई. तभी किसी ने यह अफवाह फैला दिया कि गंगौली गांव में दो पक्षों के बीच फायरिंग हो रही है. जहां अगल-बगल के लोगों में दहशत फैल गई और लोग यह जानने की कोशिश कर ले लगे कि आखिर गोली चलाने वाला शख्स कौन है. हालांकि पुलिस के मुताबिक वहां कोई फायरिंग की घटना नहीं हुई है. दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार की दोपहर सदर एसडीओ सुनील कुमार व एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया. जहां दोनों पक्षों ने मामले को शांत करने की बात कही और आगे ऐसा नहीं होने की भी बात कही गयी. बोले एसपी दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई थी. जहां विधि व्यवस्था सामान्य है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अमितेश कुमार, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है