24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगा मौनिया बाबा मेला

त्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का आगाज रविवार को होगा. रविवार की रात्रि जुलूस और सोमवार को अखाडा निकलेगा. मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में मेला को नियंत्रित करने के लिए पांच नियंत्रण केंद्र बनाए गये हैं. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक विजय शंकर दुबे, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार, एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शारदा देवी, मेला प्रबंध समिति के सचिव अशोक कुमार करेंगे.

महाराजगंज. उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले का आगाज रविवार को होगा. रविवार की रात्रि जुलूस और सोमवार को अखाडा निकलेगा. मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर में मेला को नियंत्रित करने के लिए पांच नियंत्रण केंद्र बनाए गये हैं. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक विजय शंकर दुबे, डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार, एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शारदा देवी, मेला प्रबंध समिति के सचिव अशोक कुमार करेंगे. सभी अखाड़ों के साथ दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रविवार को शाम पांच बजे मौनिया बाबा समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के बाद मेला का आगाज हो जायेगा. एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि मेले की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रत्येक चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सादे वेश में भी पुलिस बल को लगाया गया है. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से मेले की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इस वर्ष आरएएफ और पारा मिलिट्री फोर्स को भी लगाया गया है. मेला स्थल पर मीना बाजार, लकड़ी की दुकान, विभिन्न प्रकार के झूले,मिठाई की दुकानें आदि सजने लगी है. मेले में शामिल होंगे 22 अखाडो मौनिया बाबा मेला में इस वर्ष भी 22 अखाड़ा शामिल होंगे. मेले में पसनौली, नवलपुर, कपियां, रामापाली, अभूई, कोथुआ सारंगपुर, फतेपुर, बैदापुर विशुनपुरा, सवान विग्रह, पकवलिया, बेला गोबिंदपुर, रुकुंदीपुर, धनछूआ, उजाय, बंगरा, तेवथा आदि गांव से अखाड़ा निकालता है. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च- शनिवार को एसडीओ अनिल कुमार व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने संयुक्त रूप से शहर के शहीद स्मारक, पुरानी बाजार, नखासा चौक, काजी बाजार, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, बाटा मोड़, नया बाजार समेत शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों व मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च किया. एसडीओ ने बताया कि पुलिस के द्वारा शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करते हुए विभिन्न चौक- चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग कराया जा रहा हैं. एसडीओ ने जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात पुन दोहराते हुए बताया कि इस दौरान अखाड़ा जुलूस में हाथी तथा विवादास्पद संगीत व अश्लील संगीत पर भी पूर्ण रूप से रोक रहेगी. प्लैग मार्च में बीडीओ बिंदु कुमार, सीओ जितेंद्र पासवान, थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, ईओ हरिश्चंद्र समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. मुख्य पार्षद और इओ ने तैयारियों का लिया जायजा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शारदा देवी और इओ हरिश्चंद ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर में साफ सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. लिंक रोड को भी ठीक करा लिया गया है. शहर में लगी अभी लाइटों को ठीक कर लिया गया है. मेला को लेकर शहर में दस स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें