प्रतिनिधि, दरौंदा. छपरा सीवान रेल खंड पर दरौंदा रेलवे जंक्शन के समीप जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की जान चली गई. इस संबंध में बताया जा रहा है कि छपरा से सीवान की तरफ जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में काफी भीड़ थी. ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म पर रुकने ही वाली थी कि उसमें से एक व्यक्ति गिर गया. जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर कट गया. इधर घटना की जानकारी होने के बाद ट्रेन रुकी और आरपीएफ ने जीआरपी के माध्यम से शव को अपने का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले कर चली है. मृतक की पहचान सारण जिले भगवानपुर थाना के जान टोला गुदरी बाजार के रहने वाले मदन राय का लड़का 24 वर्षीय कली राय है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने ससुर एवं बड़ी साली के साथ पंजाब जा रहा था. मृतक कली राय की इस वर्ष ही शादी हुई थी. एक दर्जन वाहनों से वसूला गया जुर्माना सीवान. सराय पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान तकरीबन एक दर्जन वाहनों से जुर्माना वसुली हैं. मामले में थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चुनाव को देखते हुए वाहन जांच अभियान चलाया गया. जहां एक दर्जन वाहनों से तेरह हजार की जुर्माना वसूल की गई. इधर इस जांच अभियान के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

