15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार व बाइक से भारी मात्रा में शराब बरामद

थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बाइक और लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने बाइक चालक और कार चालक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से मछली रखने वाले कार्टून से 63 लीटर देसी शराब और तितरा बाजार से लग्जरी कार से 315 पीस देसी शराब मिला है.

प्रतिनिधि,मैरवा. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बाइक और लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने बाइक चालक और कार चालक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से मछली रखने वाले कार्टून से 63 लीटर देसी शराब और तितरा बाजार से लग्जरी कार से 315 पीस देसी शराब मिला है. गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव गांव के सुदीश राम के पुत्र गोलू कुमार तथा राजस्थान के जोधपुर के फलौदी थाना के टेकरा गांव के नरेंद्र सिंह और थाना जलोर के सतरा राम के रूप में हुई. शराब तस्कर राजस्थान से शराब लेकर मैरवा के रास्ते सीवान जा रहे थे. प्रभारी थानाध्यक्ष डॉली कुमारी ने बताया की पुलिस भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. जिसको लेकर गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक हुआ जख्मी सीवान. शहर से सटे रामनगर मोहल्ले में रविवार की सुबह में ताड़ी उतारने के लिए ताड़ के पेड़ पर चढ़ा युवक पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.घायल युवक नवादा जिले के हसुआ गांव निवासी नरेश चौधरी का पुत्र भोरे लाल चौधरी है. घटना के संबंध में उसके साथियों ने बताया कि ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. हाथ फिसल जाने से वह पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel